अलीगढ़ में कोरोना का कहर जारी, देर रात 5 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

अलीगढ. अलीगढ़ में शनिवार को देर रात मेडिकल काॅलेज से आई कोरोना की रिपोर्ट में पांच लोग संक्रमित मिले हैं. यह लोग छर्रा, गांधीपार्क, क्वार्सी और देहलीगेट इलाके के हैं. सीएमओ वीपीएस कल्याणी ने बताया कि शनिवार देर शाम को मेडिकल काॅलेज से कोविड-19 के मरीजों की सूची जारी हुई, जिसमें बुज़ुर्ग महिला, अवोध बच्चा सहित पांच लोग पाॅजिटिव निकले है. इसमें से छर्रा के बीज कारोबारी की 78 साल की मां भी कोरोना पाॅजिटिव निकली है. पिछले दिनों बीज कारोबारी के परिवार से कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 24 जून को परिवार के सभी लोगों का सैंपल कराया था. सैंपल लेने के दो दिन बाद ही कारोबारी के पिता का निधन हो गया था. उनके निधन से एक दिन पूर्व ही कोरोना के सैंपल लिए गए थे. क्वार्सी के मोहल्ला नगला पटवारी निवासी पुलिसकर्मी (फायर विभाग पटियाली) का सात माह का बेटा भी कोरोना पाॅजिटिव निकला है. वह पिछले दिनों बीमार हो गया था. जिसे इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज लेकर गए थे, वहीं जांच भी हुई. देहलीगेट के जलालपुर निवाासी 50 साल के व्यक्ति के परिवार का लोधा इलाके में पेट्रोल पंप हैं. पिछले दिनों उन्हें बुखार आ गया था, जिसके बाद उन्होंने कोरोना की जांच कराई वह पाॅजिटिव निकले. क्वार्सी के उदयनगर काॅलोनी निवासी 32 साल का मर्चेंट नेवी में तैनात युवक और गांधीपार्क के मोहल्ला विकास नगर एटा चुंगी का युवक डायलसिस कराने गया जांच में वह भी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए है. अलीगढ़ में अब तक के कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 454 तक पहुंच गई है, जिसमें अभी भी 179 एक्टिव केस हैं और अब तक 251 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. जिले में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 55.90% तक पहुंच चुकी है, जो कि एक राहत की खबर है. जिले में अब तक कोरोना से 24 लोगो की जान भी जा चुकी है. डीएम ने लोगो से कहा कि यदि कोई कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया है तो तत्काल उसकी सूचना जिला प्रशासन या कंट्रोल रूम को दें, जिससे कोरोना की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही की जा सके.