COVID-19: अलीगढ़ में 1315 लोगों की आई जांच रिपोर्ट, केवल 22 निकले कोरोना पॉजिटिव

अलीगढ़. सरकारी दफ्तरों के कर्मचारियों, अफसरों के साथ-साथ बाजार में स्ट्रीट वेंडर्स, निजी अस्पतालों के कर्मचारियों की कोरोना की जांच की गई, जिसमें मात्र दो ही लोग पॉजिटिव मिले. इससे साफ लग रहा है कि कोरोना का सामुदायिक प्रसार में नहीं है. अगर मोटे तौर पर आंकडों पर नजर डालें तो 1315 लोगों की सैंपलिंग में निकले 22 ही पॉजिटिव केस मिले हैं. डीएम चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि सरकारी कार्यालयों, व्यस्ततम बाजारों, स्ट्रीट वेंडर्स, ड्राइवर्स, वृद्धा आश्रम, नारी निकेतन, निजी अस्पताल, केमिस्ट एसोशिएशन आदि 14 स्थानों पर करीब 1315 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपलिंग कराई गई है. इस सैंपलिंग के परिणाम आए तो उनके 22 लोग ही कोरोना से संक्रमित मिले. जिससे साफ हो रहा है कि जांच में 2 फीसदी से ही कम केस निकल कर आए हैं. ये रहे आकंडे डीएम कार्यालय सैंपल 126, पॉजिटिव 0 डीएम आवास सैंपल 52, पॉजिटिव 3 बीडीओ खैर कार्यालय सैंपल 32, पॉजिटिव 0 छिपैटी, महावीरगंज बाजार सैंपल 226, पॉजिटिव 0 स्ट्रीट वेंडर्स सैंपल 106, पॉजिटिव 2 ड्राइवर्स (रोडवेज, ई-रिक्शा, ऑटो) सैंपल 124, पॉजिटिव 0 वृद्धाश्रम, नारी निकेतन सैंपल 31, पॉजिटिव 0 केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट सैंपल 150, पॉजिटिव 1 निजी अस्पताल सैंपल 76, पॉजिटिव 2 सीएमओ आफिस सैंपल 79, पॉजिटिव 4 धनीपुर मंडी सैंपल 201, पॉजिटिव 5 नगर निगम सैंपल 54, पॉजिटिव 5 कमिश्नर कार्यालय सैंपल 44, पॉजिटिव 0 एसपी क्राइम कार्यालय सैंपल 14, पॉजिटिव 0 कोरोना अपडेट- रविवार आज 2 बजे तक का कुल विवरण टोटल सैंपलिंग - 17356 टोटल नेगेटिव - 15990 टोटल पॉजिटिव - 589 टोटल रिपोर्ट पेंडिंग - 777 टोटल डिस्चार्ज - 359 टोटल मृत्यु - 24 एक्टिव केस - 206