लखनऊ में दिग्गजों की गिरफ्तारी पर बिफरे कांग्रेसी, योगी सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
अलीगढ़. सोमवार को लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम को पुलिस ने CAA-NRC के विरोध के दौरान एक खास वर्ग में हिंसा फैलाने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया था. उनकी गिरफ्तारी का विरोध करने के लिए मंगलवार केा प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू थाने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों मामलों को लेकर कांग्रेसियों में रोष व्याप्त हो गया. मंगलवार को पार्टी के पूर्व विधायक विवेक बंसल के नेतृत्व में कैंप कार्यालय मैरिस रोड पर कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. पूर्व विधायक विवेक बंसल ने कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर रोज काफी लंबी चौड़ी बातें करतें हैं, स्वयं ही अपनी झूठी उपलब्धियों का बखान कर रहे हैं, जबकि वास्तविक रूप से चाहे कोरोना महामारी हो या फिर प्रवासी श्रमिकों के पुनर्वास और चाहे प्रशासन की बात हो. योगी सरकार हर मोर्चे पर विफल सिद्ध हो रही है, जब कोई विरोध करता है तो वह अपने इशारे पर पुलिस से दमनचक्र चलवाते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी काफी जागरूक हैं, इस जनविरोधी, लोकतंत्र विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए सड़कों पर संघर्ष करने को तैयार हैं. इस दौरान शाहिद खान, आनंद बघेल, सबिया हसन, हिमांशु दिनेश, मोहनलाल पप्पू, राजू पासवान, नवेद खान, डा. धर्मेन्द्र लोधी, प्रदीप रावत, अनिल सिंह चैहान, डा. राकेश सारस्वत, बिजेंद्र सिंह बघेल, नईम अहमद, संजू यादव, सुनील कुमार जाटव, पप्पू आजाद, मनोज शर्मा, राजेश कुमार आर्य, मोहम्मद कामरान, लोकेश उपाध्याय, नदीम खान, पिंकू बघेल, गगन बघेल आदि मौजूद रहे.