अलीगढ़ में टिड्डी दल का प्रवेश, रातभर जागते रहे मण्डलायुक्त, किसानों को चिंता में डाला

अलीगढ़. मण्डलायुक्त जीएस प्रियदर्शी को जैसे ही टिड्डियों के दल के जिले की सीमा में प्रवेश की सूचना प्राप्त हुई. वह कृषि एवं उद्यान अधिकारियों के साथ तत्काल रात्रिकाल में ही प्रभावित क्षेत्रों में पहुँच गए. मण्डलायुक्त ने ग्राम बरा नदी विकास खंड धनीपुर में मौके पर पहुँच कर स्थलीय सत्यापन किया. इस दौरान पाया कि भारी संख्या में टिड्डियों का दल बुलन्दशहर सीमा से अलीगढ़ के सीमावर्ती ग्रामों में पहुँच चुके हैं. मण्डलायुक्त ने कृषि और उद्यान अधिकारियों को निर्देश दिए कि तत्काल मशीनों के माध्यम से कीटनाशक का छिड़काव किया जाय. इसके साथ ही ग्रामीणों को धुआँ कर, ताली, थाली, ड्रम के माध्यम से शोर मचानें की सलाह दी गयी. [caption id="attachment_1521" align="alignnone" width="300"]dwakchikab डमी पिक[/caption] उन्होंने कहा कि अचानक टिड्डी दल के अटैक ने कृषि वैज्ञानिकों सहित किसानों को चिंता में डाल दिया था. परन्तु किसानों की कड़ी मेहनत और जिला एवं कृषि विभाग द्वारा पहले से ही कि गई तैयारियों के चलते टिड्डी दल हवा के रुख के साथ अतरौली क्षेत्र होते हुए जनपद की सीमा को छोड़ चुका है.