बिल के लिए तीमारदारों से झगड़ रहा था नर्सिंग होम स्टाफ, मरीज की हो गई मौत

अलीगढ़. क्वारसी के एक नर्सिंग होम में मरीज की फीस जमा न करने पर नर्सिंग होम स्टाफ ने तीमारदारों से मारपीट कर दी. इस बीच मरीज की मौत होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने नर्सिंग होम स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. ये मामला क्वारसी के गांव धौर्रामाफी स्थित नर्सिंग होम का है. आरोप है कि अस्पताल में दो जुलाई को इगलास के चमन खां ने चाचा सुल्तान खां को इलाज के लिए इस नर्सिंग होम में भर्ती कराया था. नर्सिंग होम स्टाफ ने मरीज को भर्ती करने के साथ ही डिप चढ़ाना शुरू कर दिया. परिजनों से फीस के रूप में 5 हजार रुपये की मांग की गई. परिजनों ने चार हजार रुपये जमा कर दूसरे अस्पताल में ले जाने की बात कहकर छुट्टी की मांग की. आरोप है कि स्टाफ ने मरीज को डिस्चार्ज तो कर दिया लेकिन डिप नहीं निकाली. इसी बात को लेकर परिजन आक्रोशित हो उठे और विवाद शुरू हो गया. इस दौरान मारपीट भी हुई. आरोप है कि स्टाफ ने पैसे पूरे न देने पर तीमारदारों को पीटा. इस दौरान मरीज की उसी नर्सिंग होम में मौत हो गई. जिसके बाद विवाद ज्यादा बढ़ गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने अस्पताल संचालक सहित कई कर्मचारियों के खिलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है.