अलीगढ में मोबाइल टावरकर्मी को कार सवारों ने मारी गोली, घायल
अलीगढ. जिला मुख्यायलय से करीब 30 किमी. दूर छर्रा के गांव धनसारी स्थित मोबाइल टावर के कर्मचारी को कुछ कार सवारों ने गोली मार दी, गंभीर हालत में युवक को इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया है. पीडित पक्ष की ओर से देर शाम तक कोई तहरीर नहीं आई थी. एसओ छर्रा इंस्पेक्टर रामसिया मौर्य ने बतायाकि घायल से हुई पूछताछ में उसने इस घटना में एक ग्राम प्रधान के नाम का उल्लेख किया है, मामले की पडताल हो रही है. गंगीरी के गांव नौगवां निवासी ऊदल सिंह कुछ समय से छर्रा के गांव धनसारी में लगे मोबाइल टावर पर काम करता है. टॉवर को ऑपरेट करने के लिए रात में उनकी ड्यूटी रहती है. गुरुवार रात वह टावर पर सो रहा था, तभी कार में सवार होकर आए लोगों ने ऊदल को घेर लिया और गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गए. फायरिंग और घायल की आवाज सुनने के बाद आस-पास के लोगों की भीड एकत्र हो गई. इस बीच मामले की जानकारी मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया.