डीएम के निर्देश पर दीन दयाल हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों के लिए बेहतर व्यवस्था

अलीगढ़. डीएम चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर सीएमएस दीन दयाल अस्पताल डॉ. एवी सिंह की उपस्थिति में दीनदयाल हॉस्पिटल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए बेहतर साफ-सफाई की व्यवस्था की गई. इसी के साथ प्रत्येक वार्ड जिनमें कोविड, आईसीयू, लेबर, क्वारन्टीन वार्ड को सेनिटाइज किया. इसके अलावा हॉस्पिटल स्टाफ ने सभी लोगों को मास्क वितरण किया. सीएमएस दीनदयाल अस्पताल ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर अस्पताल में वार्ड व शौचालय की सफाई के साथ बेडशीट बदली जा रही है. अलीगढ़ के जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने जिले के सभी अस्पतालों में जहां भी कोरोना के मरीज हैं, वहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए बेहतर साफ-सफाई और सेनिटाइजेशन की व्यवस्था के निर्देश दिए थे.