कोविड केयर सेंटर से कोरोना संक्रमित खिड़की से कूदकर फरार, अलीगढ़ से पकड़ा गया

अलीगढ़. जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी. दूर अतरौली में बने कोविड केयर सेंटर (एल-01) से सोमवार देर रात एक मुकद्दमा का आरोपी खिड़की के रास्ते कूदकर फरार हो गया. हैरान करने वाली बात यह है कि इस कोविड केयर सेंटर में पहले ही कई मुकद्दमा के आरोपी अपना इलाज करा रहे हैं. आखिर सोचने वाली बात यह है कि सोमवार की रात को वहां पर पुलिसकर्मी क्यों नहीं थे. इस मामले की जानकारी मिलते ही केयर सेंटर के अफसरों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में इसकी जानकारी थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी. इंस्पेक्टर अतरौली ने बताया कि फरार आरोपी हरदुआगंज के पास मिल गया है और उसे दोबारा कोविड केयर सेंटर भेज दिया है. जिला प्रशासन ने कोविड के मारीजो के लिए दो कोविड केयर सेंटर (एल-01) बनाए गए है जिसमें से एक हरदुआगंज और दूसरा अतरौली में है. अतरौली वाला सेंटर 100 बैंडों का है, जिसमें कोविड के करीब 50 से 60 मरीज है. पिछले दिनों पिसावा के गांव सहजपुरा निवासी युवक एक युवती को ले गया था, युवती के परिजनों ने मुकद्दमा दर्ज कराया और पुलिस ने आरोपी को अस्थाई जेल भेज दिया. पकडे गए आरोपियों को कोविड की आशंका के चलते सबसे पहले 14 दिन के लिए लोधा स्थित अस्थाई जेल में रखा गया है. उसके बाद उसे जिला कारागार भेज दिया जायेगा. पिछले दिनों आरोपी कोविड जांच में पाॅजिटिव निकला था, जिसके बाद उसे इलाज के लिए 26 जून को कोविड केयर सेंटर अतरौली भेज दिया गया था. सोमवार रात आरोपी गेट के ऊपर लगी खिड़की से फरार हो गया सुबह कर्मचारी मरीजों को नाश्ता देने पहुंचे तो आरोपी को गायब देख उनके होश उड गए. पहले तो उन्होंने आरोपी को केयर सेंटर में तलाशा, जब उसका कहीं भी पता नहीं चला तब अस्पताल प्रशासन को इसकी जानकारी दी. इंस्पेक्टर अतरौली ने बताया कि काफी तलाश करने के बाद आरोपी हरदुआगंज स्थित नहर के पास मिल गया. पूछताछ पर आरोपी का कहना था कि कोविड केयर सेंटर में उसका दम घुट रहा था, इसलिए वह वहां से निकल आया था फिलहाल पुलिस ने आरोपी को कोविड केयर सेंटर क्वारंटीन के लिए भेज दिया है.