जीवन ज्योति अस्पताल में 200 बेड की व्यवस्था करने के निर्देश
अलीगढ़. सीडीओ अनुनय झा ने कहा है कि एल-1 अस्पताल जीवन ज्योति को शुरू करा दें. वहां शिफ्टवार डाक्टर्स, स्टाफ व ऑपरेटर्स की तैनाती हो. एल-1 अस्पताल में एसीएमओ डा. दुर्गेश कुमार को नोडल अधिकारी और एसडीएम कोल को मजिस्ट्रेट बनाया गया है. सीएमओ बीपीएस कल्याणी ने बताया कि वर्तमान में एल-1 अस्पताल जीवन ज्योति में 100 बेड की व्यवस्था है. सीडीओ ने निर्देश दिए कि एसडीएम कोल तत्काल एसएमओ से संबंध स्थापित कर एल-1 अस्पताल में 200 बेड की व्यवस्था कराएं. शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर सर्वे कर रही हैं, जिसमें जिले के सभी एसडीएम अपने नेतृत्व में सर्वे कराएं. सीएमओ ने बताया कि एल-1 अस्पताल (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौली) से सोमवार को कोविड-19 के संक्रमण से 8 मरीज ठीक हो गए, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया है. एसडीएम अतरौली को कोविड-19 एल-1 अस्पताल का मजिस्ट्रेट बनाया गया है. डा. कुलदीप राजपुरी पिता की देखभाल में व्यस्त हैं, उनके स्थान पर हरदुआगंज सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक को एल-1 अस्पताल अतरौली का इंचार्ज बनाएं. सीएमओ ने पं. दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय, मलखान सिंह जिला चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय में संबद्ध ठेकेदारों को चेतावनी दी कि सभी ठेकेदार कोविड-19 जैसी महामारी के संक्रमण के दृष्टिगत जनहित में काम करें. जिस ठेकेदार को जो कार्य दिया है उसे सही और ईमानदारी से करें. अगर किसी भी तरीके की लापरवही हुई तो ठेकेदारों के ब्लैक लिस्ट किया जाएगा. एसीएम द्वितीय रंजीत सिंह ने कहा कि होटल मालिकों ने कोविड-19 के एसिम्टोमेटिक मरीजों को भर्ती करने का प्रस्ताव दिया. इस पर सीडीओ ने कहा कि एडीएम सिटी और एसीएम द्वितीय होटल एसोसिएशन, होटल मालिकों से बात कर होटलों में एसिम्टोमेटिक लक्षणों वाले कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को निजी व्यय पर भर्ती कराने की योजना बनाएं. कोविड-19 के एसिम्टोमेटिक मरीजों को भर्ती करने के लिए होटलों को चिन्हित कर उसकी सूची कार्यालय सीएमओ और कोरोना कंट्रोल रूम को दें. होटलों में भर्ती मरीजों, तीमारदारों के खाने पीने की व्यवस्था होटल कैंटीन से निजी व्यय से होगी. होटलों में शिफ्ट के हिसाब से डॉक्टर व पैरामेडीकल स्टाफ की तैनाती करें.