BSP पार्षद सद्दाम हुसैन की गिरफ्तारी पर अड़े हिंदूवादी संगठन, थाने में पढ़ा हनुमान चालीसा पाठ
अलीगढ़. धार्मिक स्थल पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में बसपा पार्षद सद्दाम हुसैन की गिरफ्तारी को लेकर मंगलवार को हिंदूवादी संगठनों ने थाना क्वार्सी का घेराव करते हुए थाने में ही हनुमान चालीसा का पाठ किया. थाने में जमकर नारेबाजी भी की गई. पुलिस ने पार्षद की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर किसी तरह से उनको लौटाया. सीओ तृतीय अनिल समानिया ने बताया कि हंगामा करने वालों पर धारा 144 के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. 20 नामजद और सौ अज्ञात के खिलाफ धारा 188 व महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. कानपुर के बिकरू गांव निवासी विकास दुबे की उज्जैन महाकाल मंदिर के बाहर से गिरफ्तारी होने पर बसपा पार्षद सद्दाम हुसैन ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. भाजयुमो जिलाध्यक्ष मुकेश लोधी की तहरीर पर क्वार्सी थाने में सद्दाम हुसैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है, लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई. मंगलवार को बजरंग दल महानगर संयोजक गौरव शर्मा ने कहा कि सद्दाम के प्रति पुलिस-प्रशासन का उदासीन रवैया आंदोलन को बाध्य कर रहा है. बजरंगियों ने खुद गिरफ्तारी देने की बात भी कही. मंगलवार को बजरंगियों ने क्वार्सी थाने में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया. बजरंगी गिरफ्तारी देने पर अड़े रहे. इस मामले की जानकारी मिलते ही सीओ अनिल समानिया मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बजरंगियों को किसी तरह से समझाया. सीओ ने कहा कि 7 वर्ष से कम सजा वाले केस में गिरफ्तारी नहीं हाेती है तो इस पर बजरंगियों ने कहा ऐसे ही केस में हिंदूवादी नेता को गिरफ्तार किया गया था. इस पर सीओ ने पार्षद की गिरफ्तारी का आश्ववासन दिया तब जाकर हंगामा कर रहे लोग माने.