हिजाब को लेकर हुए विवाद में AMU की छात्रा पर अभद्र टिप्पणी, जांच के आदेश

अलीगढ़. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की एक छात्रा पर सोशल मीडिया में हिजाब को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई. इतना ही नहीं, छात्रा को लॉकडाउन के बाद विश्वविद्यालय खुलने पर देख लेने की भी धमकी दी. इसे लेकर छात्रा ने एसएसपी को पत्र लिखकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए. एएमयू की छात्रा ने फरवरी माह में दिल्ली के गार्गी कॉलेज में घुसे युवकों को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. इसमें अमुवि छात्रा ने कहा था कि आज कल कई विश्वविद्यालयों में छात्राओं की स्वतंत्रता छीनने का प्रयास किया जा रहा है. छात्रा ने आगे कहा कि अब भारतीय शिक्षा ऐसी ही हो गई हैं जो हमें स्वयं को ढककर रखने का ही पाठ पढ़ा रही है. छात्रा के इस कमेंट पर अमुवि के कुछ छात्र आक्रोशित हो उठे. उन्होंने छात्रा को निशाने पर ले लिया. इतना ही नहीं, उन्होंने छात्रा के कमेंट पर तरह तरह के अभद्र कमेंट किए. छात्रों की ओर से छात्रा को यहां तक कह दिया गया कि लॉकडाउन के बाद विश्वविद्यालय खुलने पर सबक सिखाया जाएगा. छात्रों के कमेंट से छात्रा सदमे में आ गई. उसने एसएसपी को पत्र लिखकर छात्रों की हरकत बतायी. पत्र के साथ कमेंट्स की फोटो कॉपी भी लगायी, छात्रा ने एसएसपी से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.