एएमयू छात्र नेता शरजील गिरफ्तार, आजमगढ़ से अलीगढ़ लाई पुलिस

अलीगढ़. एनआरसी, सीएए को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हुए बवाल के मामले में फरार चल रहे छात्र नेता शरजील को लखनऊ एटीएस ने आजमगढ़ से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. देर रात सिविल लाइन पुलिस आजमगढ़ पहुंच गई और गुरुवार दोपहर बाद आरोपी को अपने साथ अलीगढ़ ले आई. छात्र नेता शरजील का मलखान सिंह अस्पताल में डॉक्टरी परीक्षण कराया गया जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. पिछले साल दिसंबर में एनआरसी और सीएए को लेकर दिल्ली के जामिया इलाके में भारी विरोध हुआ था. इसके बाद एएमयू में भी छात्रों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. 15 व 16 दिसंबर की रात अफवाह उड़ी कि पुलिस लाठीचार्ज में जामिया के छात्र की मौत हो गई है. फिर क्या था एएमयू छात्र उग्र हो गए और उन्होंने विरोध प्रदर्शन और तेज कर दिया. कुछ छात्र एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक से बाहर निकल आए और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया तो छात्रों की ओर से जबरदस्त पथराव शुरू हो गया. पथराव इतना जबरदस्त था कि पुलिस को आंसू गैस के गोले तक छोड़ने पडे़. इस बीच छात्रों की ओर से पुलिस पर फायरिंग शुरू हो गई. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए छात्रों को कैंपस के अंदर तक खदेड़ दिया. इस घटना में कई पुलिस अफसर और जवान भी घायल हो गए.  आरएएफ तक के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. इस घटना में एएमयू छात्र नेता आमिर मिंटा, पूर्व कैबिनेट सदस्य फरहान जुबैरी, शरजील उस्मानी सहित दर्जनों छात्रों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया. आमिर मिंटा, फरहान जुबैरी को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. शरजील उस्मानी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उसके घर पर भी दबिश दी लेकिन उसके बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी थी. इंस्पेक्टर सिविल लाइन ने बताया कि आरोपी छात्र नेता को लखनऊ एटीएस ने आजमगढ़ स्थित उसके घर दबिश देकर गिरफ्तार किया. एएमयू बवाल के आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही एसआई अमरेश मय फोर्स के रात को ही आजमगढ़ के लिए रवाना हो गए और निर्धारित समय में आरोपी को अपने साथ अलीगढ़ ले आए, जहां उसका डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. शरजील के पिता एएमयू में हैं प्रोफेसर सिविल लाइन पुलिस के मुताबिक शरजील उस्मानी के पिता डॉ. तारिक महमूद उस्मानी एएमयू के एमएससी डिपार्टमेंट के एसोसिएट प्रोफेसर हैं. लॉकडाउन से पहले भी पुलिस ने शरजील के घर पर छापा मारा था, लेकिन पुलिस के आने से पहले ही वह फरार हो चुका था. शरजील उस्मानी की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही एएमयू छात्रों ने सोशल मीडिया पर उसकी रिहाई के लिए अभियान छेड़ दिया. फेसबुक, इंस्टाग्राम व ट्विटर पर तमाम पोस्ट व तस्वीरें शेयर की गईं. इनमें कहा गया कि बिना सूचना या वारंट के शरजील को पकड़ा गया, उसे जल्द रिहा करें.