अलीगढ में वेतन कटौती को लेकर एंबुलेंस कर्मी ने सीएमओ को सौपा ज्ञापन
अलीगढ. विभिन्न मांगों को लेकर पिछले कुछ समय से एम्बुलेंस कर्मचारियों ने शनिवार को सीएमओ को ज्ञापन दिया. उन्होने कहा कि प्रदेश के आह्वान पर अफसरों को सोमवार तक का समय दिया गया है. अगर कर्मचारियों की मांगें न मानी गयी तो प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर अब अगला कदम उठाएंगे. कोरोना महामारी के बीच हड़ताल से स्थिति गंभीर हो सकती है. शनिवार को एम्बुलेंस कर्मियों ने जिला महिला अस्पताल मोहनलाल गौतम में प्रदर्शन किया. एंबुलेंस यूनियन के जिला महामंत्री अमित यादव ने बताया कि जिस कंपनी के माध्यम से एम्बुलेंस कर्मियों की भर्ती हुई थी. वह पिछले 9 माह से कर्मचारियों को वेतन काटकर भुगतान कर रही है. कोरोना महामारी में शासन ने निर्देश दिए थे कि सभी कर्मचारियों को पूरा वेतन दिया जायेगा लेकिन कर्मचारियों को वेतन काट कर दिया जा रहा है. इतना ही नहीं उनका कई साल से महंगाई भत्ता तक नहीं बढाया गया है. कुछ कर्मचारी अपने घरों से 700-800 किमी. दूर रहते हैं उनका तबादला पास में किया जाए. इसी तरह कर्मचारियों की आठ मांगे हैं. उन्होंने कहा है कि सोमवार तक उनकी मांगों को नहीं माना गया तो प्रदेश के निर्देश पर वह अगला कदम उठाएंगे, शनिवार को उन्होंने आठ सूत्रीय ज्ञापन सीएमओ को सौंपा. दरअसल कोरोना महामारी के बीच कोरोना को हराने के लिए एम्बुलेंस कर्मचारी वेतन कटौती से लंबे समय से जूझ रहे है. उनमे कटौती को लेकर बेहद गुस्सा दिखाई दे रहा है. वह हड़ताल पर भी जा सकते हैं, जिन्होंने कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है