अलीगढ़ के प्रधान संगठन ने लूटकांड के खुलासों पर पुलिस को किया सम्मानित
अलीगढ़. लोधा इलाके में पिछले दिनों से लगातार होने वाली लूट की घटना के बाद पुलिस सकते में आई और उन्होंने एक सप्ताह में होने वाली लूट की घटनाओं का खुलासा किया. इन घटनाओं के खुलासे से लोगों को राहत तो हुई वहीं दूसरी ओर बदमाशों के हौसले भी पस्त हो गए. थाना लोधा की पुलिस अन्य बदमाशों की भी तलाश में जुटी हुई है. एक सप्ताह में हुई दो लूट की घटनाओं के खुलासों और माल बरामदगी करने पर क्षेत्र के प्रधान ठा. रहीस पाल सिंह, बच्चू सिंह, राजकुमार शर्मा, सुभाष शर्मा, सुनील सिंह, बॉबी, आमित शर्मा, रनवीर सिंह आदि ने थाना प्रभारी रामवकील सिंह, एसआई संदीप राना, कपिल सोलंकी, संदीप वर्मा व समस्त पुलिस स्टाफ का फूल मालाओं से स्वागत कर, 31 सौ रुपये का पुरस्कार भेंट किया.