अलीगढ़ का चर्चित अकरम हत्याकांड, पत्नी का परिवारवालों पर प्रताड़ना का आरोप
अलीगढ़. ‘बाप बड़ा न भइया सबसे बड़ा रुपया’ ये कहावत कपड़ा कारोबारी अकरम की मौत के बाद उनके परिवार में सटीक बैठ रही है. अकरम की दिन-दहाड़े हत्या करने वाले गैर थे लेकिन उनकी मौत के बाद पत्नी और बेटी को परिवार के लोग द्वरा ही प्रताड़ित करने के आरोप लग रहे हैं. आरोप हैं कि वे दोनों को घर से निकाल, अकरम की पूरी संपत्ति को हड़पना चाहते हैं. इसके लिए दोनों को टॉर्चर किया जा रहा है. आरोप है कि अकरम की मौत के बाद उनके सगे भाई, मां और बहिनों ने जरूरी दस्तावेज, बीमा पॉलिसी आदि चोरी कर ली थीं. मृतक की पत्नी ने अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन्स में सात लोगों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
[caption id="attachment_5350" align="alignnone" width="875"] अकरम की दुकान[/caption]
मामला कुछ इस प्रकार है. थाना सिविल लाइन्स के नूर का बाग हाथी डूबा आमिर निशा निवासी मोहम्मद अकरम पुत्र मरहूम हाजी हबीब की छह मार्च को दिन-दहाड़े हत्या कर दी थी. हत्यारोपी ने दूसरे दिन एक अन्य की हत्या कर खुद को गोली मार ली थी. पुलिस जांच में आया था कि आरोपी से कपड़ा कारोबारी अकरम को रुपये लेने थे. हत्यारोपी उन्हें घर से बुलाकर ले गया था. कारोबारी अकरम अपने पीछे पत्नी शबीना और एक चार साल की बेटी अमायरा को छोड़ गये. अकरम के परिवार में दो भाई तीन बहनें और मां हैं.
पिता हबीब की दो साल पहले ही मौत हो चुकी है. तीनों भाईयों के अलग-अलग कारोबार हैं. करीब तीन सौ गज के मकान में तीनों भाइयों के परिवार रहते हैं. फर्स्ट फ्लोर अकरम ने अपने परिवार के लिए बनवाया था, वह पत्नी के साथ वही रहते थे. अन्य भाई नीचे रहते हैं. मकान चार मंजिला बना हुआ है.
घर में रखे जरूरी दस्तावेज कर लिये चोरी
अकरम के ससुर मोहम्मद नईमुद्दीन ने आरोप लगाया कि अकरम के मरते ही अकरम के भाइयों की नीयत और बात करने में बदलाव आ गया है. वह अपनी भाभी और मासूम भतीजी को घर से निकालने पर आमदा हैं.
दुकानों पर है कब्जा करने की नीयत
शबीना का आरोप है कि आमिर निशा चौराहे पर बॉबी रेस्टोरेंट के सामने एक दुकान अकरम किड्स गारमेंटस के नाम से व एक दुकान हबीब फुटवियर के ऊपर अकरम गारमेंटस के नाम से हैं. वहीं उनकी मां के नाम से बना एक गोदाम जिसमें अकरम ने 30 लाख रुपये का माल रखवाया था. उसे हड़पना चाहते हैं. शबीना का आरोप है कि उसके पिता और भाई को धमका रहे हैं.
इन लोगों पर हुआ मुकदमा
शबीना के परिजन इस मामले में आईजी अलीगढ़ प्रीतेन्द्रर सिंह से मिले. उनके आदेश पर शबीना की तहरीर पर सास खुर्शीदन, देवर यासीन उर्फ भूरा, साजिद ननद सगुफ्ता, रानी और बुशरा के खिलाफ थाना सिविल लाइन्स में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है.