पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली, दूसरा चकमा देकर फरार
अलीगढ़. जवां पुलिस ने अलीगढ-बुलंदशहर के बार्डर पर गांव पिलौना के पास मुठभेड में 50 हजार का इनामी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की गोली लगने से इनामी घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. बताया गया है कि पुलिस को देखकर सबसे पहले बदमाशों की ओर से फायरिंग की गई थी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हुआ है. एसओ जवां अभय शर्मा ने बताया कि एसआई लखमी सिंह, रोहित राठी, रोबिन कुमार आदि लोग पिलौना बार्डर पर चेकिंग कर रहे थे. तभी बुलंदशहर की ओर से बाइक सवार युवक आते नजर आए. पुलिस ने युवकों को रोकने की कोशिश की. बाइक सवार युवकों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. तब पुलिस समझी कि बाइक पर सवार युवक बदमाश हैं. पुलिस ने जबावी कार्रवाई की तो बदमाश बंबा की ओर भागने लगे, तभी बाइक फिसल गई. इसके बाद भी पुलिस पर बदमाशों ने एक और फायर झोंक दिया. इसी दौरान पुलिस ने गोली चलाई तो एक बदमाश घायल हो गया. फायरिंग के दौरान भाग निकला एक बदमाश पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया जबकि दूसरा फरार हो गया. बदमाशों की ओर से फायरिंग बंद हुई तो पुलिसकर्मियों ने पास जाकर देखा, बदमाश के पैर में गोली लगी थी. पूछताछ पर उसने अपना नाम नवीशेर निवासी दरियापुर जवां और अपने फरार साथी का नाम राजा निवासी डिबाई (बुलंदशहर) बताया. बकौल इंस्पेक्टर जवां आरोपी पर अलीगढ़ और बुलंदशहर से 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास से तमंचा, तीन खोका और तीन कारतूस, 710 रुपये बरामद किए हैं. नवीशेर के खिलाफ 11 मामले जवां थाने, एक क्वार्सी, अरनियां बुलंदशहर, डिबाई बुलंदशहर में मुकद्दमा दर्ज हैं. पुलिस अब उसकी तलाश के लिए दबिश दे रही है.