पुलिस एनकाउंटर में 25 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार, तमंचा और कारतूस बरामद
अलीगढ. इंस्पेक्टर गांधीपार्क ने बताया कि एसएसआई नरेंद्र कुमार ने सिंधौली बंबा के किनारे गांव याकूतपुर की पुलिया पर बैठे 25 हजार के ईनामी मुठभेड के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम पप्पी यादव बतया निवासी हुसैनपुर सिकंदराराऊ गाँव का रहने बाला बताया जा रहा है. पुलिस का दावा है कि आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद कर लिया गया है.वह कुछ समय से पूर्व गांधीपार्क इलाके में की गई लूट के मामले में वांछित चल रहा था. उस पर एसएसपी ने 25 हजार का ईनाम भी घोषित किया था. पप्पी यादव के खिलाफ सबसे पहले बन्नादेवी में लूट और जानलेवा हमला दर्ज हुआ है. वर्ष 2016 में पहला मुकद्दमा दर्ज किया गया था पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है. पुलिस टीम में एसआई अश्वनी कुमार, राहुल कुमार आदि भी मौजूद थे. उधर, देहलीगेट के एसआई नरेंद्र सिंह ने मरघट तिराहा मिलन पैलेस के पास रोरावर आसिफ उर्फ छोटू निवासी रोरावर देहली गेट को 450 ग्राम नशीला पाउडर, एक एसी. इंडोर सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.