सामुदायिक शौचालय निर्माण में अलीगढ़ जिला देश में पहले स्थान पर
अलीगढ़. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के तहत सामुदायिक शौचालय निर्माण के मामले मे अलीगढ़ ने देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. यहां वर्ष 2020 में 226 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण हो चुका है. जबकि 136 शौचालयों की जिओ टैगिंग भी हो चुकी है. जम्मू कश्मीर का जिला बारामूला दूसरे और बरेली तीसरे स्थान पर है. डीएम चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि अलीगढ़ ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के तहत सामुदायिक शौचालय का जिओ टैगिंग निर्माण हो चुका है. जिला पूरे देश में प्रथम स्थान पर आया है. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के तहत जनपद अलीगढ़ की 778 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय का कार्य चल रहा हैं. इनमें से 226 का काम कुछ दिन पहले पूरा हो गया था. जबकि 136 शौचालयों की जिओ टैगिंग हो गई. जिसके बाद अलीगढ़ पूरे देश में पहले स्थान पर है. दूसरे स्थान पर जम्मू कश्मीर का बारामूला जिला और तीसरे स्थान पर यूपी का ही बरेली जिला है. यहां 73-73 सामुदायिक शौचालय बने हैं. मुख्य विकास अधिकारी अनुनय झा ने बताया कि जिले की 878 ग्राम पंचायतों में से 776 ग्राम पंचायतों में स्थल का चयन कर काम शुरू करा दिया है. जिनमें से 155 ग्राम पंचायतों में 50 फीसदी, 115 में 75 फीसदी काम पूरा हो गया है. शौचालय निर्माण के ब्लॉक वार आंकड़े अकराबाद-04 अतरौली-10 बिजौली-40 चंडौस-22 धनीपुर-20 गंगीरी-20 गोंडा-18 इगलास-18 जवां-25 खैर-14 लोधा-18 टप्पल-17 टोटल- 226