जब चीन से लड़ने के लिए अलीगढ़ का करन 10 दोस्तों के साथ चल दिया पैदल
अलीगढ़. इंडिया-चाइना बॉर्डर पर हिंसक झड़प में 20 जवानों के शहीद होने से देश गुस्से में है. शुक्रवार को यही गुस्सा यूपी में अलीगढ़ के रहने वाले 10 दोस्तों में देखने को मिला. यह सभी दोस्त करन के साथ पैदल ही चीन से बदला लेने के लिए अलीगढ़ से चीन के लिए निकल पड़े. यह जब घर वालों को बिना बताए जा रहे थे तो रास्ते में कुछ पुलिसकर्मियों की निगाह इन पर पड़ गई. पुलिस ने जब इनसे पूछा कौन हो और कहां जा रहे हो तो पुलिस इनकी बात को इनकी उम्र के हिसाब से सुनकर चौंक गई. क्योंकि इन दोस्तों में कोई 10 साल का था तो कोई 12 साल का. एक बच्चा तो करीब 8-9 साल का ही था.
[caption id="attachment_55" align="alignnone" width="680"] गालवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों की सूची. फोटो क्रेडिट- नोर्दर्न कमांड, इंडियन आर्मी[/caption]
जवान शहीद किए, इसलिए बदला लेना है
पुलिस ने जब 10 दोस्तों में सबसे बड़े लड़के करन से पूछा तो उसने बताया कि कुछ दिन पहले टीवी पर देखा था कि चीन ने हमारे 20 जवान शहीद कर दिए हैं. हम उन जवानों की मौत का बदला लेना चाहते हैं. करन के साथ दूसरे छोटे-छोटे बच्चे भी एक साथ बोले कि हम चीन से बदला लेना चाहते हैं. यह सभी बच्चे अलीगढ़ में दोदपुर इलाके के रहने वाले हैं.
क्या है विवाद
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से चीन की ओर से सीमा पर विवाद भड़काने की बार-बार कोशिशें की जा रही हैं. इसी कड़ी में गलवान घाटी में कुछ दिन पहले भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हो गई थी. भारतीय सैनिकों ने संख्या में कम होने के बावजूद चीनी सैनिकों का जोरदार मुकाबला किया. इस झड़प में भारत के एक कर्नल सहित 20 जवान शहीद हो गए.