विधायक का CM, DM को पत्र, दवा का छिड़काव कराकर टिड्डियों से फसल बचाएं
अलीगढ़. प्रदेश के कई जिलों में फसल को चट करने के बाद के बाद के बाद टिड्डी दल जिले के विभिन्न गांवों में की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं, जिसकी सूचना बरौली विधायक को मिली, जिसके बाद विधायक ने डीएम व मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर टिड्डी दलों को भगाने के लिये कैमिकल छिड़काव कराने की मांग की. उधर, कृषि विभाग की टीमें भी नुकसान का आंकलन में जुटीं हुई हैं. बरौली विधायक दलवीर सिंह अपनी टीम के साथ सुबह टिड्डियों से प्रभावित जवां, बरौली, गभाना, छिडावली, बरानदी, दाउदपुर, हरदुआगंज, बरौठा आदि गांवो में दौरा कर किसानों से मिलकर उनकी फसलों का हाल जाना. और कहा कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार किसानों की हर सम्भव मदद करेगी. उन्होंने फसलों में हुये नुकसान की जानकारी एसडीएम, जिला कृषि अधिकारी को दी. तहसीलदार कोल, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, थाना अध्यक्ष हरदुआगंज अपनीं टीम के साथ मौके पर पहुंचकर फसलों के नुकसान जायजा लिया. जिला कृषि रक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि किसान टिड्डी को भगानें के लिए आग जलाकर, पटाखे फोड़ कर, थाली-चम्मच बजाकर, बजाकर आवाज करें.