अल बरकात सोसाइटी ने एएमयू को 425 फेस शील्ड भेंट की, स्वास्थ्यकर्मी सम्मानित
अलीगढ़कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में अमुवि के जेएन मेडीकल कॉलेज के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षा देने के उद्देश्य से अल बरकात एजूकेशनल सोसाइटी ने 425 फेस शील्ड भेंट की. मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल प्रो. शाहिद अली सिद्दीकी ने कहा कि पूरा विश्व इस समय कठिन स्वास्थय परिस्थितियों का सामना कर रहा है. इस भेंट से स्वास्थय कर्मियों को कोविड-19 के खिलाफ सुरक्षा मिलेगी और हम इसके लिये अल बरकात एजूकेशनल सोसाइटी के आभारी हैं. चिकित्सा अधीक्षक प्रो. हारिस मंजूर व एसीएमओ डा. उबैद सिद्दीकी ने कहा कि कोरोना संक्रमित रोगियों के इलाज के समय डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के संक्रमित होने का खतरा रहता है. ऐसे में अल बरकात सोसाइटी की यह पहल उन्हें सुरक्षा प्रदान करने में महत्वपूर्ण साबित होगी. अल बरकात सोसाइटी के संयुक्त सचिव डॉ. अहमद मुजतबा सिद्दीकी ने वामिक, जम सहित जेएनएमसी प्रिंसिपल प्रो. शाहिद अली सिद्दीकी को भेंट पेश की.