पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार दो आरोपियों ने लूट की घटना को स्वीकारा
अलीगढ़./strong> लोधा के गांव मुकुटपुर के पास पुलिस नेे मुठभेड़ के दौरान दो युवकों को बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने पिछले महीने एक लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है. एसएसपी मुनी राज ने बताया कि एसओ लोधा रामवकील सिंह के निर्देश पर एसआई संदीप वर्मा, संदीप राना गांव ककौला मुकुटपुर पुलिया पर चैकिंग कर रहे थे. उन्होंने बाइक सवार तीन लोगों को रोकने का प्रयास किया. बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, पुलिस ने जबावी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को दबोच लिया, जबकि तीसरा फरार हो गया. पूछताछ के दौरान दबोचे गए लोगों ने अपने नाम मनोज कुमार निवासी शहरी मदनगढी गोंडा और सचिन उर्फ राकी निवासी मौहल्ला रामनगर कालोनी देहली गेट बताया. उन्होंने अपने तीसरे साथी का नाम भी पुलिस को बता दिया. पुलिस ने उसके पास से चाकू, तमंचा और बिना नंबर की स्पलेंडर बाइक बरामद की. पूछताछ के दौरान दबोचे गए लोगों ने बताया कि उन्होंने 21 जून को अमरपुर रजवाहा पर लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस के मुताबिक मुकेश के खिलाफ लूट, फायरिंग सहित करीब छह मामले हैं जबकि सचिन पर अभी तक चार मामले दर्ज हुए हैं. पुलिस टीम मे एसओजी प्रभारी अनूप सरोज, एसआई संजीव कुमार प्रभारी सर्विलांस, मुख्य आरक्षी राकेश आदि मौजूद रहे.