हाईस्कूल परीक्षा में अलीगढ़ के छात्र शोभित ने प्रदेश में पाया नवां स्थान
अलीगढ़ यूपी बोर्ड़ की परीक्षा के तहत हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्रों का रिजल्ट आज घोषित कर हो गया है. हाईस्कूल का रिजल्ट 81.05% व इंटरमीडिएट का रिजल्ट 56.39% रहा. एसजेपी अग्रवाल स्मारक इंटर कॉलेज विजयगढ़ के हाईस्कूल के छात्र शोभित वर्मा ने प्रदेश में नवा स्थान प्राप्त किया है. डीएम चन्द्रभूषण सिंह ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में पास हुए छात्र-छात्राओं को बधाई दी और कहा कि मेहनत करने से मंजिल अवश्य मिलती है इसी तरह आगे बढ़ते रहिये. हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के टॉप टेन छात्रों को जल्द ही सम्मानित किया जाएगा. एसएसपी मुनिराज जी व सीडीओ अनुनय झा ने भी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में सफल छात्र छात्राओं को बधाई दी. डीआईओस धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाए सम्पन हुई और उसी का परिणाम है कि आज जिले के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट शानदार रहा है.