सीएमओ कार्यालय का डॉक्टर सहित 8 लोग कोरोना पॉजिटिव, अब तक 251 ठीक हुए
अलीगढ अलीगढ़ के शुक्रवार देर शाम आई कोरोना रिपोर्ट में 8 लोग पॉजिटिव मिले. इसमें सीएमओ कार्यालय का एक डॉक्टर भी शामिल है. इस तरह अलीगढ़ में कुल संक्रमितों की संख्या अब तक 448 हो चुकी है जबकि इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 251 है. जिले में कोरोना ने से अब तक 24 लोगों की जानें जा चुकी हैं जबकि एक्टिव केसों की संख्या 173 है. गौरतलब है कि सीएमओ कार्यालय के अलावा नगर निगम कर्मी भी कोरोना की चपेट आए हैं. बीते दिन नगर निगम के राजस्व निरक्षक-प्रथम, बैंककर्मी का पति, बेटा, बहू, नातिन, कानूनगो के चार परिजन सहित 15 लोग कोरोना की जांच में संक्रमित मिले थे. जबकि 25 जून तक जिले में कोविड-19 के मरीजों का आंकड़ा 440 तक पहुंच चुका था.