अलीगढ़ में अनलाॅक-2 के पहले दिन मिले 25 कोरोना पॉजिटिव केस, जिले में 534 हुई कुल संख्या

अलीगढ़. जिले में कोरोना के केस लगातार बढ़ते ही जा रहे है. अनलाॅक-2 में पहले दिन ही बुधवार को 25 कोरोना संक्रमित पाए गए जिसके बाद जिले में आंकड़ा बढ़कर 534 तक पहुंच गया है. दानपुर ब्लॉक वाली गली से एक व्यक्ति, टीकाराम काॅलोनी, दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय, जवां का गांव दीवा हमीदपुर, गांव जमालपुर सिया, टप्पल, बन्ना देव का बरौला बाईपास, धैर्रा में जीवा अपार्टमेंट, तहसील कोल, मैलरोज बाइपास, टप्पल के कस्बा जट्टारी में छह लोग, देहलीगेट का मोहल्ला जलालपुर के दो लोग, क्वार्सी का नगला पटवारी, गभाना के गांव दौरऊ, गाांधी पार्क की विकास नगर एटा चुंगी के दो और इगलास सीएचसी के लोग कोविड-19 की गिरफ्त में आए हैं. सीएमओ वीपीएस कल्याणी ने बताया कि बुधवार देर रात मेडिकल काॅलेज से कोविड-19 के मरीजों की सूची जारी की गई, जिसमें 25 लोग कोरोना पाॅजिटिव निकले है. जट्टारी निवासी वृद्ध का 30 साल का बेटा, सात साल का नाती, 10 साल की नातनी, उसका दूसरा 44 साल का बेटा भी कोरोना से संक्रमित हुए. दानपुर ब्लाक निवासी 30 साल का व्यक्ति, टीकाराम कालोनी का 44 साल का व्यक्ति, दीनदयाल हास्पीटल की महिला, दीवाहमीदपुर का 18 साल का युवक, गांव जमालपुर सिया का 23 साल का युवक, चंद्र की चक्की के पास रहने वाली 30 साल की महिला संक्रमित पाए गए हैं. टप्पल मंडी का 30 साल का युवक, बरौला बाईपास का 60 साल का वृद्ध, क्वार्सी के गांव धैर्रा स्थित जीवा अपार्टमेंट का 34 साल का युवक, तहसील कोज का 37 साल का युवक, मैलरोज बाईपास जलालपुर में रहने वाले 53 साल के व्यक्ति भी संक्रमित हुए है. इसके साथ ही क्वार्सी के नगला पटवारी निवासी 44 साल की महिला, गभाना के दौरऊ निवासी 23 साल की महिला शिक्षिका और 32 साल का कपड़ा कारोबारी, एटा चुंगी विकास नगर निवासी 37 साल की महिला और उसका 12 साल का बेटा, जलालपुर का 20 साल का युवक और सीएचसी इगलास की महिला कर्मचारी भी पाॅजिटिव निकली. स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी को इलाज के लिए अस्पताल पंहुचा रही हैं.