अलीगढ़ में बीते 24 घंटे में चार नए पॉजिटिव केस, अब तक 24 लोगों की COVID-19 से मौत
अलीगढ. मेडिकल से सोमवार शाम को आई कोरोना संक्रमण की जाँच रिपोर्ट में चार लोग पाॅजिटिव निकले हैं. इसमें से नगर निगम स्मार्ट सिटी में काम करने वाला कर्मचारी, चंदनिया के संक्रमित अधिवक्ता की पत्नी और बन्नादेवी का एक और युवक संक्रमित निकला है. अब तक जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 382 तक पहुंच चुका है, वही मृतकों की संख्या 24 पहुंच चुकी है. इसके साथ ही जिले में 148 एक्टिव केस हैं और 210 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके है. सीएमओ बीपी सिंह कल्याणी से बात करने पर उन्होंने बताया है कि सोमवार को मेडिकल से चार लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई हैं. इनमें से क्वार्सी के मोहल्ला चंदनिया निवासी अधिवक्ता की 54 साल की पत्नी और 84 साल की माँ कोरोना संक्रमित निकलीं हैं. इसके साथ ही नगर निगम स्मार्ट सिटी की हेल्पडेस्क पर तैनात युवक और बन्नादेवी के मोहल्ला रघुवीरपुरी निवासी 60 साल की महिला कोरोना की जांच में संक्रमित मिले हैं. इन नए मामलों को मिलाकर अब तक अलीगढ़ में कोविड-19 संक्रमित मरीजों का आंकड़ा कुल 382 हो गया है. वहीं संक्रमण से मरने वालो की संख्या जनपद में 24 हो गयी है. एकतरफ जहाँ स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमितों के परिजनों के सैंपल एकत्र करने में जुटी है. वहीं नगर निगम की टीम लगातार शहर में सैनेटाइज का काम करने में जुटी है, ताकि करना संक्रमण से बचा जा सके.