अलीगढ़ में कोरोना वायरस का कहर, बीते 24 घंटे में मिले 16 नए पॉजिटिव केस

अलीगढ़. जेएन मेडिकल काॅलेज से 10 जुलाई को कोविड मरीजों की रिपोर्ट आईए जिसमें 16 लोग संक्रमित मिले. इसमें से करीब 12 लोग तो छर्रा के कारोबारी परिवार से जुडे हुए हैं. जबकि एक जट्टारी रोड पिसावाए बाईकलाए पिसावा और एक न्यू गोपालपुरी का रहने वाला है. जिले के आंकडों पर नजर डालें तो अब तक संक्रमितों की संख्या 722 तक पहुंच चुकी हैए जिसमें से 25 की मौत और 284 एक्टिव केस मौजूद हैं, जिनका इलाज चल रहा हैं. सीएमओ बीपीएस कल्याणी ने बताया कि जेएन मेडिकल काॅलेज से 16 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट मिली हैं, जिनमें छर्रा के 40 साल के सर्राफा कारोबारीए उनकी 28 साल की पत्नीए 11 साल का बेटी और 9 साल का बेटा कोरोना संक्रमित हो गया. छर्रा के ही 21 साल के बर्तन कारोबारी, उनके परिवार की 20 साल की महिला, हरदुआगंज के 54 साल के बर्तन कारोबारी निवासी शिवपुरी छर्राए उनके परिवार की 25 साल की महिला, 26 साल की युवती, 31 साल का युवकए 30 साल की महिला कोरोना संक्रमित मिले। दूसरी ओर जट्टारी रोड पिसावा का 19 साल का युवकए बाइकलां का 40 साल का व्यक्ति, पिसावा का 20 साल का युवक और न्यू गोपालपुरी कास 35 साल का युवक भी कोरोना की चपेट में आ गया. कोरोना संक्रमितों की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें तत्काल उनके घरों के लिए दौडी और मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं दूसरी ओर नगर पालिका के कर्मचारियों ने रात को ही इलाके में सैनेटाइजेशन का भी काम शुरू कर दिया है।