दबंगों के अवैध कब्जे में थी 140 बीघा सरकारी जमीन, प्रशासन ने कार्रवाई कर मुक्त करवाया

अलीगढ़. तत्कालीन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जुगेंद्र सिंह के समय में करोड़ों की सरकारी जमीनों को मुक्त कराया था. इसके बाद अब आकर गभाना में लगातार बडी कार्रवाई शुरू हो चुकी है. गभाना के गांव गिरधरपुर में कुछ लोगों ने 140 बीघा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था. बुधवार को गभाना एसडीएम ने एक बार फिर कडे तेवर दिखाते हुए जमीन को कब्जा मुक्त कराया. यह जमीन करोड़ों की बताई जा रही है, इस माह में पहले भी तीन बार करोड़ों की जमीन पर कब्जा मुक्त करा चुके है. गभाना की एसडीएम और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनीता यादव के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम लगातार उन सरकारी जमीनों को खंगाल रही है, जिन पर लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है. एसडीएम अनीता यादव को जानकारी मिली कि ग्राम गिरधरपुर में करीब 140 बीघा जमीन पर कुछ लोगो ने फसल कर ली है. जिसके बाद उन्होने तत्काल राजस्व विभाग की टीम को अभिलेख निकलने के लिए कहा. जांच में पता चला कि यह जमीन सरकारी है. बुधवार को टीम और थाना पुलिस को लेकर मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद उन्होंने पैमाइश कराई और जलमग्न जमीन पर होने वाली फसल को ट्रैक्टर से जुतवा दिया. उन्होंने जमीन पर कब्जा करने वालों को चेतावनी दी कि दोबारा जमीन पर कब्जा का प्रयास किया तो सीधे जेल भेज देने की चेतावनी दी. इस दौरान तहसीलदार जयप्रकाश, नायाब तहसीलदार संदीप चैधरी, लेखपाल राष्ट्रगौरव, गोपी पांडे, हिमांशु, विक्रम सिंह, विपिन शर्मा भी मौजूद थे.