दो स्वास्थ्यकर्मी समेत 11 नए कोरोना के मामले, सभी अस्पताल में भर्ती, प्रशासन अलर्ट
अलीगढ़. जिले में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है, हर रोज संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार देर शाम को मेडिकल काॅलेज से कोरोना के दो स्वास्थ्यकर्मियों सहित 11 लोगों की पाॅजिटिव रिपोर्ट आई है. इनमें से क्वार्सी के मोहल्ला जनकपुरी की एक बच्ची सहित चार लोग, खैर के नगला नायल के मां-बेटा सहित चार, कोतवाली के बाबरी मंडी का एक युवक जबकि दो लोग एक नर्सिंग होम के स्वास्थ्यकर्मी बताए जा रहें हैं. सीएमओ वीपीएस कल्याणी ने बताया कि मंगलवार देर रात मेडिकल काॅलेज से कोविड-19 के मरीजों की सूची जारी हुई, जिसमें चार महिलाओं और एक बच्ची सहित 11 लोग कोरोना पाॅजिटिव निकले हैं। क्वार्सी इलाके में स्थित नर्सिंग होम में तैनात 43 साल का युवक ओर 18 साल का वार्ड बॉय, जनकपुरी निवासी 55 साल की शिक्षिका और उसकी 15 साल की बेटी संक्रमित मिलीं. खैर निवासी 35 साल का शिक्षक और उसकी 32 साल की पत्नी, 10 साल का बेटा और खैर की ही 68 साल की वृद्धा संक्रमित मिलीं. जबकि कोतवाली के मोहल्ला बाबरीमंडी का 31 साल का युवक, जनकपुरी की 30 साल की महिला, 28 साल का युवक कोरोना संक्रमित मिले हैं. अलीगढ़ जिले में 11 नए कोविड मरीजों के साथ कुल मरीजों का आंकड़ा करीब 509 तक पहुंच गया है, वहीं संक्रमण से मरने वालों की संख्या 24, जबकि जिले में अभी भी 201 एक्टिव केस हैं. हालांकि 284 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर चले गए हैं.