घर-घर सर्वे अभियान में मिले 1081 कोविड लक्षण वाले लोग- निगम ने खरीदे थर्मामीटर, पल्स आक्सोमीटर

अलीगढ. कोविड-19 को लेकर बुधवार को हुई कलेक्ट्रेट में बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया कि घर-घर होने वाले सर्वे में अभी तक सर्विलांस टीमों ने तीन दिन में कोविड-19 के समरूप लक्षण वाले 1081 लोगों को चिहिंत किया. इन सभी लोगों की सैंपलिंग कराई जाएगी. कोविड-19 के 97 मरीज जिले से बाहर इलाज करा रहे है. सीडीओ अनुनय झा ने कहा कि एसीएमओ डा. अनुपम भास्कर उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ले. जो भी मरीज एल-1 व एल-2 अस्पताल में भर्ती हैं और उनका सैम्पल कराएं, उनकी जाॅच ट्रोनोट मशीन पर ही कराएं. एल-1 अस्पताल जीवन ज्योति अस्पताल को प्रत्येक दशा में शुरू करा दें. नगर आयुक्त एसपी पटेल ने कहा कि नगर निगम ने 100 थर्मामीटर, 100 पल्स आक्सोमीटर खरीदे हैं, जो नगर स्वास्थ्य अधिकारी के पास है. जिला मलेरिया अधिकारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी से समन्वय स्थापित कर इन उपकरणों को जरूरत के हिसाब से सर्विलांस टीमों को दे. सीएमओ को निर्देश दिए कि मेडीकल काॅलेज में 53 डाक्टरों, स्टाफ के लिये 14 दिन के लिए पीपीई किट्स उपलब्ध कराएं. नगर निगम, नगर पंचायतों के स्कूलों में कायाकल्प योजना के तहत बढ़ाव का काम 30 सितंबर तक पूरा हो. बीएसए ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस योजना के तहत 900 विद्यालयों में कायाकल्प का काम हो रहा है, जिसको निर्धारित समय पर पूरा करा लिया जाएगा. सभी अधिशासी अधिकारी इस कार्य को प्राथमिकता पर 14वें वित्त आयोग से कायाकल्प के कार्य को समय में पूरा कराएं. जो स्कूल किराए की बिल्ड़िंग में चल रहे हैं, इन स्कूलों की सूची बनाकर नगर निगम में दें, जिससे इन स्कूलों के लिये कोई सरकारी जमीन उपलब्ध कराई जा सके.