मामूली विवाद में युवक को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती, पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी
आगरा. आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र के पंचवटी कॉलोनी के पास बाइक सवार अज्ञात लोगों ने एक युवक को मामूली विवाद के बाद गोली मार दी. गोली लगने से युवक घायल हो गया. आनन-फानन में आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी इलाके की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. राहुल ने पुलिस को बताया कि उसका ताजगंज थाना क्षेत्र के कहरई के रहने वाले तीन युवकों विवाद से हुआ था. राहुल का आरोप है कि पहले तीनों युवकों ने उसके साथ मारपीट की, उसके बाद उसे गोली मार दी. गोली राहुल के हाथ में लगी और राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी और पुलिस ने घायल राहुल को निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया. साथ ही पुलिस एफआइआर दर्ज कर हमलावरों की तलाश में जुट गई है.