यूथ कांग्रेस और NSUI नेताओं का टोरंटों बिल को लेकर विरोध 5वें दिन भी जारी रहा
आगरा. यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई द्वारा पिछले 5 दिन से चौधरी चरण सिंह प्रतिमा पार्क पर लगातार जारी अनिश्चितकालीन धरने के दौरान आज टोरंटो के बिल की कापी फूंक कर विरोध किया गया. साथ ही नारा दिया ना रहेगा बिल ना भरेंगे बिल. उनका कहना है की कोविद-19 के चलते लॉकडाउन था तो फैक्ट्री ऑफिस सब बंद थे तो बिजली का बिल कैसे आ सकता है. जब सब व्यापार बंद हैं आमदनी नहीं है आम आदमी बिजली का बिल कैसे भरेगा. उनका कहना है कि वे 5 दिन लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं पर अभी तक उनसे कोई मिलने नहीं आया है. साथ ही साथ उनका मुद्दा यह भी है कि जो यूनिवर्सिटी एग्जाम करवाती है लास्ट इयर के मुताबिक उनको प्रमोट कर दिया जाए. प्रदर्शनकारियों का सवाल यह है कि क्या सरकार उसकी गारंटी लेती है? प्रदर्शन में मुख्य रूप से दीपक शर्मा यूथ कांग्रेस नेता, हेमंत चार जिला अध्यक्ष युथ कॉन्ग्रेस, बिलाल अहमद जिला अध्यक्ष एनएसयूआई, जैद रहमान नितिन प्रताप, कुमार आकाश विष्णु शर्मा, मनीष केम, नगीना चौधरी, लोकेश यादव, मुस्तकीम अली, पंकज यादव, विकास निमेष, बलबीर सोन, आदि उपस्थित रहे.