युवक ने कमरे की दहलीज पर बैठ कर खुद को मारी गोली, खुदकुशी के कारणों का पता नहीं

आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा के थाना शमशाबाद क्षेत्र के जारोली गांव में तमंचे से गोली मारकर युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक ने कमरे की दहलीज पर बैठकर खुद को गोली मारी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. युवक के मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना पाकर सीओ फतेहाबाद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके से आत्महत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद किया. अभी युवक के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.