18 की फेसबुक फ्रेंड 38 साल की निकली, धोखा खाए प्रेमी ने की जान देने की कोशिश
आगरा. सोशल मीडिया और फोटो एडिटिंग के दौर में आगरा के किरावली ब्लॉक में रहने वाला 17 साल का लड़का 18 साल की खूबसूरत युवती का फोटो देखकर फेसबुक पर दोस्ती कर बैठा. असलियत सामने आने पर उसने अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की. हालांकि चाइल्ड लाइन की टीम ने काउंसिलिंग के बाद अब उसकी स्थिति सामान्य बताई है. पूरा प्रकरण किरावली ब्लॉक के रहने वाले 17 वर्षीय लड़के का है जिसने छह महीने पहले फेसबुक पर झारखंड की 18 साल की युवती से दोस्ती की थी. दिनोदिन दोनों के बीच चैटिंग होने से घनिष्टता बढ़ती जा रही थी. दोनों एक दूसरे के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने के इच्छुक थे और दिन भर की सारी बातें शेयर करते थे. लेकिन अपना सटीक पता बताने से युवती ने इनकार कर दिया. एक महीने पहले युवक ने युवती से रूबरू होने के लिए डेट करने के लिए कहा लेकिन उसका सवाल था कि वो उसे पहचानेगा कैसे ? इस बात पर युवती ने अपनी असली फोटो भेज दी जिसे देख नवयुवक के होश उड़ गये. खुद को 18 साल की बताने वाली महिला करीब 38 साल की निकली. महिला शादीशुदा है और उसकी दो बेटियां भी हैं जिनकी उम्र लड़के की उम्र के लगभग बराबर है. वर्चुअल दुनिया में दोस्ती की हकीकत ने लड़के को डिप्रेशन में इस कदर ढकेल दिया कि वह घर से ट्रेन के सामने छलांग लगाने के लिए निकल पड़ा और उसने खेरिया पुल के पास पहुंचकर चाइल्ड लाइन के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके बताया कि वह खुदकुशी करने जा रहा है. उसी बातचीत में चाइल्ड लाइन द्वारा उसकी लोकेशन पता की गई. आनन-फानन में मौके पर चाइल्ड लाइन की टीम पहुंची और उसे समझा बुझाकर बचा लिया गया. लड़के ने अपनी आपबीती चाइल्ड लाइन को बताई. चाइल्ड लाइन द्वारा परिजनों को सूचित किया गया और उसको घर वापस भेजा गया. इतना ही नही चाइल्ड लाइन ने लड़के की मानसिक अवस्था समझते हुए अपने एक सदस्य को तीन दिन तक उसके साथ ठहरने के लिए भी भेजा ताकि आवेश में आकर वो कोई गलत कदम न उठा सके. हालांकि काउंसिलिंग के बाद अब लड़के की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.