गृह कलेश के चलते ससुराल आए युवक ने पेड़ पर फांसी का फंदा डाल की खुदकुशी

आगरा. आगरा के पिनाहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला दलेल गांव में अपनी ससुराल आये युवक ने पेड़ पर फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली, जिससे युवक की मौत हो गई. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं लोगों ने इस घटना की जानकारी इलाके की पुलिस को दे दी है. लोगों के मुताबिक गृह कलेश के चलते युवक ने मौत को गले लगा लिया. बताया जा रहा है युवक महेन्द्र अपने साले की शादी में थाना पिनाहट क्षेत्र के नगला दलेल गांव आया हुआ था और पत्नी से विवाद होने के कारण महेंद्र ने आत्महत्या कर ली. वही महेंद्र की मौत से घर में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. लोगों ने इस घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.