योगी सरकार देगी माटी कला को प्रोत्साहन, चीनी उत्पादों पर निर्भरता कम होगी
आगरा. मिट्टी से सामान बनाने वालों को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. प्रदेश की योगी सरकार ने माटी कला बोर्ड का गठन किया है. माटी कला बोर्ड के द्वारा मिट्टी से सामान बनाने वालों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार के लघु उद्योग राज्यमंत्री चौधरी उदय भान सिंह द्वारा विकास भवन पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इलेक्ट्रॉनिक चाक का वितरण किया गया.
[caption id="attachment_2544" align="alignnone" width="875"] इलेक्ट्रॉनिक चाक पर गमला बनाते हुए नेता[/caption]
16 लोगों को इलेक्ट्रॉनिक चाक दिये गए, इलेक्ट्रॉनिक चाक पर गमला बनाकर भी देखा गया, राज्य मंत्री चौधरी उदय भान सिंह ने कहा की सरकार का यह बड़ा कदम है इससे हम चीन को टक्कर दे सकेंगे. मुख्य विकास अधिकारी जे रीभा का कहना है की माटी कला का काम करने वालों को प्रोत्साहित किया जाएगा और उनकी देखभाल भी की जाएगी.
दरअसल भारत में माटी कला का कारोबार प्राचीन काल से चला आ रहा है लेकिन धीरे-धीरे यह कला लुप्त होती चली जा रही है. मिट्टी के तमाम सारे सामान चीन से आयात होते हैं लेकिन अब प्रदेश की योगी सरकार ने माटी कला को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं तैयार की हैं जहां मिट्टी के सामानों को पकाने के लिए गैस की भट्टियां भी दी जाएंगी साथ ही कारोबार को बढ़ाने के लिए लोन के आवेदन भी मांगे गए है.
प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा माटी कला के लिए बड़ा कदम उठाया है. इस को आगे बढ़ाने के लिए बोर्ड का किया गठन भी किया गया है ताकि जितनी जल्दी हो सके मिट्टी उत्पादन शुरू हो जाये और चीन से आयात को रोक दिया जाये.