आगरा के मंटोला में आपसी रंजिश के चलते महिला की मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी

आगरा. आगरा के मंटोला थाना क्षेत्र के ढोली खार इलाके में एक ही परिवार के दो लोगों में मारपीट के दौरान एक महिला की मौत हो गई. परिजनों ने इस घटना की जानकारी इलाके की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. दरअसल दो परिवारों की आपसी रंजिश के चलते एक महिला की जान चली गयी. बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया, दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक महिला की जान चली गई. एक परिवार के लोगों ने दूसरे परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है. आनन-फानन में इस घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस इस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है.