आगरा में BDC सदस्य के पति को बाइक सवार बदमाशों ने घर के बाहर मारी गोली, हुई मौत

आगरा। आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र में रविवार की रात को घर के बाहर टहल रहे बीडीसी सदस्य के पति और प्राॅपर्टी डीलर राजेश की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। दो बाइक पर आए छह बदमाशों ने राजेश को देखते ही ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया था जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई । बता दें कि दस दिन पहले ही एक बदमाश ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। हत्याकांड के पीछे पुरानी रंजिश होने की बात सामने आ रही है। दस दिन पहले ही एक बदमाश ने जान से मारने की धमकी भी दी थी। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच में जुट गई है। धनाैली निवासी प्रॉपर्टी डीलर राजेश रविवार रात नौ बजे घर के पास टहल रहे थे। टहलते हुए वह कुछ दूर अजीजपुर आ गए। यहां दो बाइक से छह बदमाश आए और उन्होंने उन पर गोलियां बरसा दीं। इससे राजेश वहीं गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस घटना से गांव में दहशत फैल गई है। राजेश की हत्या से परिवार में कोहराम मच गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या के बाद बदमाश आसानी से भाग गए। राजेश की पत्नी सुनीता धनौली से बीडीसी सदस्य हैं और क्षेत्र के लोगों के मुताबिक राजेश आने वाले ग्राम प्रधान के चुनाव में अपनी दावदारी भी पेश करने वाला था। परिजनों ने दस दिन पहले धमकी देने वाले गांव के ही एक बदमाश पर हत्या का शक जताया है। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।