कैंटीन में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेसिंग का पालन, प्रशासन के आदेशों की उड़ी धज्जियां

आगरा. नगर निगम में स्थित कैंटीन में प्रशासन के आदेशों की धज्जियां किस तरह उड़ाई जा रही हैं यह आप सब देख सकते हैं नगर निगम अधिकारियों की नाक के नीचे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा जहां कैंटीन में लोग बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे. वही लोग कैंटीन में ही खाना खा रहे थे और गाइडलाइन्स के अनुसार एक जगह पर ज्यादा लोग इकठा नहीं हो सकते. जब मामला नगर आयुक्त अरुण प्रकाश के संज्ञान में आया तो नगर आयुक्त ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कैंटीन का संचालन आगामी आदेश तक बंद करवा दिया है. वही जैसे ही हमारी टीम कैंटीन के अंदर पहुंची तो कैंटीन संचालक सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन का हवाला देते हुए कैमरे से बचता दिखाई दिया. वही कैंटीन के किचन में गंदगी का अंबार लगा हुआ था और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को तार-तार करते हुए अधिकारियों के नाक के नीचे कैंटीन का संचालन हो रहा था जिसकी किसी अधिकारियों को भनक भी नहीं थी. देश में कोरोना वायरस के केस 7 लाख के पार, 24 घंटे में 467 लोगों की मौत भारत में कोरोना वायरस महामारी के देश में पिछले 24 घंटो में 22,252 नए केस दर्ज किए गए. इन नए केसों के साथ देश में संक्रमितों का आंकड़ा 7 लाख को पार करते हुए 719,665 तक पहुंच गया. देश में कोरोना वायरस के अभी भी 259,557 एक्टिव केस हैं. ad इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में कोरोना ने 467 लोगों की जान ले ली है, जिससे देश में मौत का आंकड़ा 20,160 तक पहुंच गया है. इसके साथ ही 24 घंटों में 15,515 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 439,948 हो गई है.