इस गांव में लाखों की चोरी से ग्रामीणों में दहशत, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी

आगरा. के फतेहाबाद क्षेत्र के गांव उझावाली मे अज्ञात चोरों ने गुरुवार की रात्रि 3 घरों में सीढ़ी लगाकर घरों में प्रवेश कर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी. एक रात में तीन घरों में अज्ञात चोरों द्वारा लाखों की चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहोल. [caption id="attachment_1130" align="alignnone" width="553"] चोरी की घटना के बाद बिखरा पड़ा सामान[/caption] जिला आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र के गांव उझावाली निवासी अनिल पुत्र गुड्डू, प्रभुदयाल पुत्र महावीर, बहादुर पुत्र जलधारी अपने घर के बाहर सो रहे थे. गुरुवार की रात्रि 2 बजे के करीब अज्ञात चोर घर के पीछे की दीवाल से सीढ़ी लगाकर घरों में प्रवेश कर गए और घरों में रखे लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण, कीमती सामान चोरी कर ले जाने में सफल हो गए. जब सुबह घरों के लोग जाकर उठे तो घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ था. ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना थाना फतेहाबाद पुलिस को दी. सूचना पाकर फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और चोरी की घटना की छानबीन शुरू कर दी. ग्रामीणों ने बताया प्रभु दयाल और गंभीर दोनों भाई एक ही मकान में रहते थे. पीड़ितों के अनुसार करीब 3 से 4 लाख रुपए के जेवरात, सामान चोर चोरी कर ले गए हैं. इस संबंध में सीओ विकास जायसवाल ने बताया की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. कार्यवाही की जा रही हैं. जल्द ही घटना के खुलासे के प्रयास किए जा रहे हैं.