आगरा में शरारती तत्व ने पुलिस चौकी में घुसकर SSP-SP सिटी के पोस्टर से की छेड़छाड़
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बेखौफ बदमाशों और शरारती तत्वों की हरकत से पुलिस का इकबाल खतरे में आ गया है. कानपुर के बिकरू में आठ पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या करने के बाद हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे फरार है. तो वहीं आगरा में पुलिस कप्तान (एसएसपी) बबलू कुमार और एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद के फोटो के साथ शरारती तत्वों द्वारा छेड़छाड़ की गई है. शाहगंज थाना क्षेत्र के सराय ख्वाजा चौकी में लगे पुलिस के पोस्टर के साथ शरारती तत्वों ने छेड़छाड़ की है. आरोपियों ने एसएसपी बबलू कुमार की तस्वीर में उनके कानों में कुंडल पहनाए हैं. वहीं एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद की तस्वीर को कलम से दाढ़ी-मूंछ बना दी गई और उनकी आंखों से आंसू बहते दिखाया गया. पुलिस के दो वरिष्ठ अधिकारियों के फोटो के साथ छेड़खानी करने वाले शरारती तत्वों का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है. लेकिन इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि असमाजिक तत्वों के जहन में कानून के प्रति इज्जत खत्म हो चुका है. हैरानी की बात यह है कि जिस पोस्टर में पुलिस के बड़े अधिकारियों की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की गई है वो पुलिस चौकी सराय ख्वाजा के अंदर लगी हुई है. ऐसे में पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं कि कैसे कोई चौकी के अंदर आकर वहां लगे पोस्टर से छेड़छाड़ कर गया, और पुलिसकर्मियों को पता तक नहीं चला.