प्रदेश की तरह जिलों में भी बनेगी टीम-11, डीएम करेंगे अगुआई

आगरा. प्रदेश की तरह जिला स्तर पर भी डीएम की अध्यक्षता में जल्द ही टीम इलेवन का गठन किया जाएगा जो कोरोना संबंधी गतिविधियों पर लगातार चिंतन और मंथन करेगी. उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्टेट की तरह जिला स्तर पर भी टीम इलेवन का गठन करने का फैसला लिया है. ये समितियां पब्लिक तक आवश्यक सामग्री पहुंचाने, लॉकडाउन में आवागमन नियंत्रित करने, मीडिया को सही जानकारी देने, कंट्रोल रूम व स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने, अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में पब्लिक से संवाद करके जागरूक करने और किसानों को मदद करने का काम करेंगी. माना जा रहा है कि आगरा में टीम इलेवन के गठन के बाद कोरोना संबंधी मुहिम में सफलता मिल सकेगी. फिलहाल आगरा जनपद की स्थिति पर अगर बात करें तो आगरा में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1306 पहुंच गई है जिसमें 1081 मरीजों को ठीक करके डिस्चार्ज किया जा चुका है. अब तक आगरा जनपद में कोरोना संक्रमण के कारण 90 लोग मौत के आगोश में समा चुके हैं. चिंता वाली बात यह है कि लगातार आगरा जनपद में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ रही है ऐसी परिस्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए जिला स्तर पर team11 गठित करने के फैसले से इस मुहिम में सकारात्मक परिणाम बढ़ने के आसार है.