ऑपरेशन क्लीन: आगरा में पुलिस से मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, दो सिपाही भी घायल
आगरा. कानपुर एनकाउंटर के बाद पुलिस प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बदमाशों के खिलाफ आपरेशन चलाकर अपराध का खात्मा करने की कोशिश में है. तभी तो पिछले कई दिनों से यूपी के अलग-अलग जिलों में बदमाशों को पकड़ने की सूचनाएं आ रही हैं. कई. बुधवार की देर रात को की देर रात को उत्तर प्रदेश के आगरा के ताजगंज की एकता और तोरा चौकी क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस की बाइक सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई.
ताजगंज के एकता और तोरा चौकी क्षेत्र में 100 फुटा मार्ग पर बुधवार रात 1:30 बजे गश्त के दौरान पुलिस की बाइक सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. पुलिस के रोकने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी, इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई कर कर दी. इसमें दोनों बदमाशों को पैर में गोली लग गई.
[caption id="attachment_4212" align="alignnone" width="875"] बरामद असलहा[/caption]
एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद का कहना है कि पकड़े गए बदमाश नगला मेवाती के सलमान उर्फ छोटू और दूसरा भी सलमान है. दोनों पर लूट के मुकदमे दर्ज हैं. उनके पास से दो तमंचे बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि गोली उनके पैर में लगी है, साथ ही एक सिपाही भी मुठभेड़ में चोटिल हो गया. सभी का उपचार कराया जा रहा है. पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है. वह गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहे थे. पुलिस को दोनों की तलाश थी. उन दोनो पर 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित था.
[caption id="attachment_4210" align="alignnone" width="875"]
मौके पर पहुंचे एसपी सिटी रोहन बोत्रे[/caption]
पांच किलो की तलाश कर रही थी पुलिस
ताजगंज के नगला मेवाती निवासी सलमान उर्फ पांच किलो की पुलिस को तलाश थी. वह एक पेशेवर लुटेरा है. जून 2015 में सलमान के गैंग ने सराफ रिंकू बंसल से छह किलोग्राम सोना लूटा था. घटना के तीन-चार माह बाद वह पकड़ा गया था, लेकिन उससे पूरा माल बरामद नहीं हो सका था. जेल से रिहाई के बाद भी उसने लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया. फिरोजाबाद में भी वारदात की, ताजगंज थाने में उसके खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज था. उसकी तलाश में ताजगंज पुलिस और एसओजी लगी थी.