सिख समाज ने शुरू किया 'टरबन फॉर मास्क अभियान', पुरानी पगड़ियों से 1 लाख मास्क बनाने का लक्ष्य
आगरा. सिख समुदाय की आन बान शान होती है पगड़ी. पगड़ी के सम्मान के लिए ना जाने कितनी शाहदते हुई है. पर अब कोरोना काल में सिख धर्म पगड़ी से लोगों की जान बचाएगी तो इससे बेहतर क्या हो सकता है. सिख समाज ने पूरे देश में टरबन फॉर मास्क के नाम से अभियान की शुरुआत की है. अभियान के तहत घर-घर जाकर सिख समाज के लोगो की पुरानी पगड़ियां एकत्रित कर उन्हें विशेष प्रक्रिया के तहत मास्क तैयार कर के उन्हें जरुरतमंद लोगो को बांटे जायेगे.
[caption id="attachment_2791" align="alignnone" width="875"] आगरा का गुरद्वारा[/caption]
बता दें कि ताजनगरी भी इस पावन अभियान में अपनी आहुति देने के लिए तैयार है. जल्द ही लोगो तक मास्क पंहुचा दिए जायेगे. आपको बता दे की इस मुहीम की शुरुवात दिल्ली से की गयी थी. देश भर में करीब एक लाख मास्क बनाने का लक्ष्य है. बताया जा रहा है की 1 पगड़ी से 25 से 30 मास्क तैयार किये जायेगे. मास्क तैयार होने के बाद अच्छे से सैनिटाइज किया जायेगा फिर पैक कर के लोगो तक पहुंचाया जायेगा.
सिखों के लिए पगड़ी का खासा महत्व है। पगड़ी के लिए समाज ने कुर्बानियां दी हैं. जिसकी शुरुआत गुरुद्वारा गुरु का ताल प्रमुख संत बाबा प्रीतम सिंह जी और सुखमनी सेवा सभा के वीर महेंद्र पाल सिंह जी द्वारा मिलकर कर दी गयी है सिख समाज को अपनी सेवा के लिए हमेशा ही जाना जाता है.