ऑटो चालक की हत्या में पत्नी गिरफ्तार, प्रेमी के साथ रची थी साजिश
आगरा. जिले के थाना खेरागढ़ के दूधाधारी क्षेत्र में ऑटो चालक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पत्नी ने प्रेमी के साथ अवैध संबंधों के चलते अपने पति की हत्या करवाई थी जिसमें पत्नी समेत तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है.
[caption id="attachment_5131" align="alignnone" width="875"] ऑटो चालक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, पत्नी ने प्रेमी के साथ रची हत्या की साजिश[/caption]
दरअसल 3 दिन पूर्व खेरागढ़ पुलिस को दूधाधारी क्षेत्र के अंतर्गत झाड़ियों में एक लाश बरामद हुई थी. उस लाश का गला काट कर हत्या की गई थी. लाश की जेब से मिले आधार कार्ड के अनुसार शिनाख्त करते हुए पुलिस ने लाश की पहचान शहीद खान निवासी ईदगाह थाना रकाबगंज के रूप में की थी. मृतक ऑटो ड्राइवर था. जो आगरा के ईदगाह क्षेत्र में ऑटो चलाया करता था.
पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी गजाला, उसके प्रेमी राहुल हुसैन और हत्या में सहयोगी इमरान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. एसएसपी बबलू कुमार ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि राहुल हुसैन के साथ मृतक की पत्नी गजाला के प्रेम संबंध थे. जिसका पता मृतक को था, आए दिन इस बात पर इन दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था.
जिसको लेकर प्रेमी राहुल हुसैन ने मृतक की पत्नी के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना को अंजाम दे डाला. इस योजना में राहुल हुसैन ने अपने साथ अपने एक सहयोगी इमरान को भी शामिल किया और मृतक का ऑटो किराए पर लेकर सुनसान स्थान पर ले जाकर गला काटकर उसकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने मृतक की पत्नी और दोनों हत्यारोपियों को जेल भेज दिया है.