RTO की चेकिंग को फर्जी बता ट्रैक्टर चालक ने काट दिया हंगामा, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
आगरा. जनपद के थाना एत्मादपुर के खंदौली रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रहे आरटीओ को एक ईटों से भरा हुआ ट्रैक्टर रोकना भरी पड़ गया. ट्रेक्टर चालक ने खंदौली रोड पर आरटीओ के फर्जी होने की अफवाह उड़ा दी जिसके बाद ट्रेक्टर चालक के साथियों ने आरटीओ के साथ जमकर अभद्रता की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरटीओ की तहरीर पर ट्रैक्टर चालक और उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. दरअसल पूरा मामला एत्मादपुर क्षेत्र के खंदौली रोड का है जहां आरटीओ ई अनिल कुमार वाहन चेकिंग कर रहे थे. तभी खंदौली की ओर जाता हुआ एक ईटों से भरा हुआ ट्रैक्टर और रुकवाया और उसके कागजात मांगे लेकिन कागज देने की बजाय ट्रैक्टर चालक अभद्रता पर उतारू हो गया. मौके पर आसपास की भीड़ जमा हो गई, और ट्रैक्टर चालक आरटीओ अनिल कुमार को फर्जी बताने लगा. इसके बाद भीड़ नें आरटीओ के साथ खींचातानी शुरू कर दी. मामला बिगड़ता देख आरटीओ अनिल कुमार में पुलिस को सूचना दे दी जिसके बाद इंसपेक्टर एत्मादपुर सलीम खान मय फोर्स मौके पर पहुंच गए. और भीड़ को खदेड़ दिया. हालांकि बाद में आरटीओ ने इंस्पेक्टर को बताया कि भीड़ में से कोई उनका मोबाइल भी ले गया है. पुलिस ने आरटीओ ई की तहरीर पर ट्रैक्टर चालक और उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.