आगरा-झांसी सेक्शन में तीसरी लाइन से बढ़ेगी ट्रेनों की रफ्तार, तेजी से हो रहा काम

आगरा. आरवीएनएल द्वारा भारतीय रेल यात्रियों की दिनों दिन बढ़ती संख्या को मद्देनजर रखते हुए रेलवे ट्रैक का विस्तार किया जा रहा है जिसके चलते उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेल मंडल के सेक्शन में तेजी के साथ काम किया जा रहा है. आगरा-झांसी सेक्शन में तीसरी लाइन पर तेजी से काम किया जा रहा है. इस ट्रैक के पूरा होने से इस रूट पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ जाएगी. भारतीय रेलवे तेजी के साथ प्रगति के पथ पर दिन पर दिन दौड़ रही है. रेलवे अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहा है. वहीं सिंगल से डबल, डबल से ट्रिपल और ट्रिपल से चौथी लाइन डालने का काम तेजी से चल रहा है, दिल्ली से आगरा और झांसी के बीच में तीसरी और चौथी लाइन डालने का काम चल रहा है. तीसरी, चौथी लाइन डालने का काम आरवीएनएल के द्वारा किया जा रहा है. उत्तर मध्य रेलवे आगरा रेल मंडल की सेक्शन में तेजी के साथ काम किया जा रहा है. साथ ही साथ पलवल मथुरा के बीच चौथी लाइन डालने का काम भी किया जा रहा है. वहीं आगरा से झांसी के बीच तीसरी लाइन डालने का काम तेजी से किया जा रहा है. कई नए पुल भी तैयार किए जा चुके हैं. साथ ही लाइन डालने का काम भी अंतिम दौर में चल रहा है. ऐसा बताया जा रहा है की तीसरी और चौथी लाइन बिछाए जाने के बाद ट्रेन लेट होने का सिलसिला थमेगा. इसके अलावा माल गाड़ियों को भी समय पर पहुंचाया जा सकेगा. रेलवे के द्वारा व्यवस्थाओं को तेजी के साथ बदला जा रहा है. तूफानी रफ्तार वाली ट्रेन पटरी पर दौड़ सके इसके लिए भी इंतजाम किए जा रहे हैं. इसको लेकर लगातार मॉनीटिरिंग कह जा रही है.