चोरी के शक पर दिया हत्या को अंजाम ईंट पत्थरों से कुचल कर मर डाला
आगरा. जब इंसान को पुलिस और कानून पर भरोसा नही रहता है तो वो हथियार उठा कर कोई गलत कदम उठा लेता है. इसका ताजा सबूत आगरा के थाना सदर क्षेत्र में देखने को मिला है. यहाँ बीती शुकरवार को उखर्रा के 16 बीघा खेत मे डल्लू नामक युवक की ईंट पत्थरों से कुचल कर हत्या कर दी गयी. पुलिस को मौके से आलाकत्ल डंडा और ख़ून से सनी ईंट बरामद हुई थी. जांच के दौरान पुलिस को जानकारी हुई कि पड़ोसी छोटू के घर पर लाकडाउन के दौरान कई लाख की चोरी हुई थी. आरोपी छोटू ने पूछताछ में एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रसाद को बताया की मृतक छोटू के घर चोरी हुई थी. मृतक डल्लू छोटू के सामने वाले घर में रहता था. छोटू को डल्लू पर शक था और उसका रहन सहन को देखकर छोटू को ऐसा लग रहा था कि डल्लू ने चोरी की है और वह उसके पैसों से मौज कर रहा है. इसको देखते हुए छोटू ने अजय नामक युवक जो डुल्लू के भाई से रंजिश रखता था उसके साथ मिल कर. डल्लू को मधुसूदन पेट्रोल पंप पर शराब पीने के बहाने बुलाया और 16 बीघा खेत पर ले गया और वहां शराब पिलाकर पहले से ही तैयार लाठी और ईंट से बुरी तरह पीटकर उसकी हत्या कर दी. बोत्रे रोहन प्रमोद, एसपी सिटी, आगरा पुलिस ने अजय और छोटू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.