दोस्त के घर गए युवक का संदिग्ध हालत में मिला शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
आगरा. थाना ताजगंज क्षेत्र स्थित सिद्धार्थनगर गोवर चौकी क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव बरामद हुआ है. पड़ताल में पता चला है की सिद्धार्थनगर गोवर चौकी का निवासी 25 वर्षीय युवक अमित का शव पास के ही राठौर बस्ती में मिला मृतक के परिजनों के अनुसार अमित बराबर की ही राठौर बस्ती में हंसराज राठौर के पास काम करता था रविवार को कहीं शादी समारोह से वापस लौटा था और वापिस आता ही बाइक लेकर हंसराज के घर पहुंचा और रात को वहीं रुक गया है फिर सुबह 4:00 बजे परिजनों को सूचना मिली कि अमित शराब के नशे की वजह से नाली में गिर कर मर गया. वही मृतक अमित के परिजनों ने हंसराज राठौर पर आरोप लगाया कि अमित की हत्या पत्थरों से सर कुचलकर की गई है.अमित के परिजन ने पुलिस पर आरोप लगते हुए कहा की पुलिस ने उनसे बिना पूछे अमित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि युवक की मौत की सूचना प्राप्त होते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है अभी तक युवक के परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.