कॉन्स्टेबल बबलू का हुआ अंतिम संस्कार, आगरा पुलिस ने शहीद जवान को दी सलामी

आगरा. कानपुर में हुई पुलिस-बदमाश मुठभेड़ में शहीद हुए बबलू सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा. हजारों लोगों ने नम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई दी. इस दौरान राज्यमंत्री, एडीजी, आईजी समेत तमाम अधिकारियों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी. आगरा पुलिस ने शहीद पुलिसकर्मी को सलामी दी. शहीद बबलू का अंंतिम संस्कार फतेहाबाद के पोखर पांडे गांव में हुआ. [caption id="attachment_2852" align="alignnone" width="875"] शहीद को सलामी देते आगरा पुलिस के जवान[/caption] मालूम हो कि गुरुवार देर शाम कानपुर की बिठूर पुलिस बदमाश विकास दुबे को पकड़ने के लिए चैबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव गई थी. पुलिस ने शातिर से सरेंडर करने की अपील की लेकिन घात लगाकर बैठे विकास और उसके साथियों ने अचानक पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. अचानक बरसाई गई गोलियों के कारण पुलिस संभल नहीं सकी और गोली एसओ बिठूर, दरोगा सहित कई पुलिस के बहादुर सिपाहियों को लगी. इस फायरिंग में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए.